Saturday, January 23, 2016

वो किसी से टूटकर जब प्यार करके आ गये

एक ग़ज़ल यह-

मतला-
आज फिर वो इश्क़ का इज़हार करके आ गये
ज़िन्दगी इस क़द्र भी दुश्वार करके आ गये

अश्आर-
यूँ नहीं वो थे मगर कुछ तो हुआ जो आज दिल
नज़्रे आतिश शौक से सरकार करके आ गये

वो गये थे इश्क़ के बीमार का करने इलाज़
और अपने-आपको बीमार करके आ गये

जो मेरी तक़्दीर थी मंज़ूर थी मुझको मगर
वो मेरी जानिब से क्यूँ इंकार करके आ गये

क्या पता के यूँ था छाया कौन सा उन पर सुरूर
जो रक़ीबों से नज़र दो चार करके आ गये

आईना चेहरे की रौनक़ देखकर हैरान था
वो किसी से टूटकर जब प्यार करके आ गये

इसी ज़मीन पर ग़ज़ल के मिजाज़ से ज़रा हटकर बाद में बना एक शे’र-
चाँद की रोटी बना जज़्बा जलाया सेंक ली
और समझे देश का उद्धार करके आ गये

मक़्ता-
शर्म ग़ाफ़िल जी ज़रा भी तो उन्हें आई नहीं
हुस्न को रुस्वा सरे बाज़ार करके आ गये

-‘ग़ाफ़िल’

8 comments:

  1. बहुत सुन्दर नायाब प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  2. जो मेरी तक़्दीर थी मंज़ूर थी मुझको मगर
    वो मेरी जानिब से क्यूँ इंकार करके आ गये
    ...........

    आईना चेहरे की रौनक़ देखकर हैरान था
    वो किसी से टूटकर जब प्यार करके आ गये
    ...... बेहतरीन .....

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया शास्‍त्री जी आदाब

    ReplyDelete
  4. शुक्रिया शास्‍त्री जी आदाब

    ReplyDelete